विश्व पर्यावरण दिवस

पेड़ पौधे, दौड़ते भागते पशु, रंग बिरंगे पक्षी कल कल करती नदियां, झरनों, झीलें, तालाबऔर ऊंचे ऊंचे पहाड़

ये सब प्रकृति की अनमोल और अनूठी कृतियाँ हैं।

प्रकृति के सांनिध्य में समय बिताने से हमें अपार आनंद की प्राप्ति होती है

हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

इसको मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और  सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है

वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण दिवस को मनाने की घोषणा की

वर्तमान समय में प्रदूषण जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है

हर साल इस दिवस के लिए एक नई थीम होती है और इस वर्ष की थीम है

"  नो प्लास्टिक " #BeatPlasticPollution

अधिक जानकारी के लिए  क्लिक करें --  www.blazingfacts.com